
एनआईसीटी द्वारा आपको दिये गये बिजली बिल भुगतान काउन्टर के संचालन के संबंध में निर्देश
आज दिनांक 23.11.2024 को सरवर मैंटेनेंस के कारण बिजली बिल कलैक्शन अपराहंत 1:30 बजे के पश्चात बंद रहेगा ।
कम्पनी द्वारा आपको एनआईसीटी के प्रिपेड बिजली बिल भुगतान काउन्टर के संचालन के लिये लॉगिन आईडी पासवर्ड दिया गया है । आप या आपका ऑपरेटर निर्धारित प्रक्रिया अनुसार ही बिजली बिल संग्रहण का कार्य सुनिश्चित करें । ऑनलाईन प्रिपेड मॉडल जिसमें पोर्टल के माध्यम से रसीद प्रिंट होती है के जरिये ही उपभोक्ताओं से बिल संग्रहण का कार्य किया जाना चाहिये । इस व्यवस्था के अतिरिक्त अन्य कोई माध्यम, ऑफलाईन अथवा सीलठप्पा लगाकर आपके काउन्टर पर भुगतान स्वीकार किया जाना अवैध एवं गैर-कानूनी है ।
उक्त प्रक्रिया के उल्लंघन की स्थिति में आपके खिलाफ अनुबंध की शर्तों एवं प्रचलित कानूनी प्रावधानों के तहत वैधानिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकती है । कृपया सूचित रहें एवं सावधान रहें ।
Designed and developed by NICT